Bomb Threat Indian Airspace: ईरान से चीन जा रहे विमान में बम की खबर से मचा था हड़कंप, IAF के सुखोई फाइटर जेट्स ने टाला खतरा
Bomb Threat Indian Airspace: सूत्रों के मुताबिक विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से विमान के पीछे 2 सुखोई विमान तैनात कर दिए गए। इसके साथ ही जयपुर हवाई अड्डे को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया था।
सूत्रों के मुताबिक विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से विमान के पीछे 2 सुखोई विमान तैनात कर दिए गए। इसके साथ ही जयपुर हवाई अड्डे को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया था। हालांकि विमान में किसी भी तरह का कोई बम न मिलने के बाद चीन की तरफ जाने दिया गया। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसी इस मामले में नजदीक से नजर बनाए हुए हैं और इस विमान को ट्रैक किया जा रहा है।
दिल्ली से जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया विमान
सूत्रों के अनुसार, जब विमान के पायलटों ने दिल्ली ATC से विमान को तत्काल लैंडिंग की इजाजत चाही तो वह उस वक़्त भारतीय एयरस्पेस में ही था। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से किसी तरह का खतरा न उठाते हुए विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी। विमान को चंडीगढ़ से पहले जयपुर में लैंड कराने का ऑप्शन दिया गया था, लेकिन विमान के पायलट ने जयपुर या चंडीगढ़ में लैंड कराने से मना कर दिया।
बता दें यह विमान एक यात्री विमान था। भारतीय वायुसेना ने इंडियन एयरस्पेस से बाहर जाने तक इस विमान पर रडार से नजर बनाए रखी। इसके बारे में दिल्ली फायर विभाग को भी सूचना मिली है। दिल्ली पुलिस और बाकी एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गईं हैं। इस जानकारी के मिलने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को आगाह किया गया है।