Ghazipur News: लूट के चार आरोपियों पर लगा गैंगस्टर
गहमर थाना क्षेत्र में बीते अगस्त माह में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के सिर पर असलहे की मुठिया से प्रहार कर लूटने के चार आरोपियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। गहमर पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम की अनुमति के बाद यह कार्रवाई की गई है।
मालूम हो कि बीते अगस्त माह में गहमर थाना क्षेत्र के बसूका गांव निवासी एवं ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अविनाश कुमार चौरसिया के साथ लूट की वारदात हुई थी। बाइक सवार बदमाशों ने असलहे की मुठिया से सिर पर वार कर उनसे 1.75 लाख रुपये, एक मोबाइल, एक पीओएस मशीन, एक स्वैप मशीन, चार एटीएम कार्ड, बाइक की आरसी बुक एवं पासबुक सहित अन्य कागजात लूट लिए थे।
पुलिस ने इस मामले में बिहार के रामबाबू महतो, सूरज कुशवाहा उर्फ कृष्ण कुमार उर्फ सूर्या उर्फ गोलू, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, बृजेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर लूट के रुपये, पीओएस मशीन, अविनाश का यूनियन बैंक का पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि बरामद किया था। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। बिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा बाजार निवासी रामबाबू महतो, महुआरी निवासी सूरज कुशवाहा उर्फ कृष्ण कुमार उर्फ सूर्या उर्फ गोलू, चौसा बाजार निवासी ज्योति प्रकाश कुशवाहा, थाना औद्योगिक नगर बक्सर के मंझरिया निवासी बृजेश उपाध्याय को गिरोहबंद किया गया है। रामबाबू गिरोह का सरगना है।