UP Rojgar Mela: यूपी में वृहद रोजगार मेला का आयोजन 1500+ पदों पर निकली वैकेंसी, यहाँ से करें आवेदन
UP Rojgar Mela 2023: यूपी में बृहद रोजगार मेला शुरू किया जा रहा है इस रोजगार मेले को शुरू करने के लिए यूपी के कैबिनेट मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह है जो कि इस रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे इस रोजगार मेले का नाम लोग प्रथम स्वदेशी शहीद बाबू गेनू भी कह रहे हैं। क्योंकि इस रोजगार मेले के जरिए बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने की बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं।
इस रोजगार में लेकर आयोजन गाजीपुर में 09 दिसम्बर 2023 को शुभारंभ किया जाएगा सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक इस मेले का आयोजन अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद, गाजीपुर में किया जाएगा।
यदि आप एक अच्छी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने का ख्वाब देख रहे हैं तो आपके लिए यह रोजगार मेला एक अच्छी कंपनी में नौकरी पाने के लिए सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। इस रोजगार कुंभ में देश की बड़ी-बड़ी प्राइवेट कंपनियां 20+ से भी अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं। और इस रोजगार कुंभ के माध्यम से लगभग 1500+ से अधिक युवाओं को नौकरी मिलेगी।
कार्यक्रम संयोजक - रानू मिश्रा
आयोजक - स्वावलंबी भारत अभियान गाजीपुर औधोगिक प्रशिक्षण एवं सेवा योजन विभाग कौशल विकास मिशन गाजीपुर
संपर्क सूत्र - 9717564949, 9711941017, 6394926960, 9267987908
लगने वाले जरूरी दस्तावेज
प्रतिभागी का रिज्यूम
आधार कार्ड
पैन कार्ड
10th 12th की मार्कशीट
आईटीआई या डिप्लोमा ग्रेजुएशन एजुकेशनल मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो
कंपनियों के नाम
TATA
MARUTI
BAJAJ
L&T
HERO
LAVA
UTL SOLAR
DAIDO LIFE
SKY PLACEMENT
ASAHI INDIA GLASS LTD.
बृहद रोजगार मेला मुहम्मदाबाद, गाजीपुर
Address: अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद गाजीपुर
समय :- 10:00AM To 05:00PM
आयोजन का दिन: 09/12/2023
जरूरी सूचना
सभी युवाओं को फॉर्मल ड्रेस में कैंपस में पहुंचना होगा समय पर।
यदि आपको कैंपस में पहुंचने में देरी हो गई तो आपको इंटरव्यू में नहीं बैठने दिया जाएगा।
आपको इंटरव्यू के लिए अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट से भी साथ लाने हैं।