गाजीपुर में बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रहा था कार चालक:पुलिस ने पकड़ा, बिहार जा रही गाड़ी से 114 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद
गाज़ीपुर में एसओजी और थाना पुलिस ने एक कार से 114 बोतल यानी करीब 61.875 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद अवैध शराब हरियाणा निर्मित है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
एसओजी ने थाना प्रभारी को दी कार की सूचना
बिरनो थाना के प्रभारी निरीक्षक शीतल चंद ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय ने फोन से सूचना दी कि एक तेज रफ्तार हाँडा सिटी कार बिरनो की तरफ जा रही है। उसे रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन चालक गाड़ी लेकर भाग निकला।
डिवाइडर से टकराकर रुक गई गाड़ी
थानाध्यक्ष ने सूचना के बाद लीलापुर बाइपास तिराहा पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। कार के पीछे एसओजी प्रभारी की गाड़ी लगी हुई थी। एसओजी प्रभारी कार की लोकेशन देते जा रहे थे। गाड़ी जब लीलापुर तिराहा बाईपास रोड पर पहुंची तो चालक ने बैरिकेडिंग तोड़कर भागने का प्रयास किया। जिस कारण कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई।
चालक हरियाणा से बिहार लेकर जा रहा था शराब
पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मिथुन पांडेय निवासी बलिया बताया है। भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि हरियाणा से अंग्रेजी शराब लेकर बिहार में बेचता हूं। गाजीपुर से भरौली रास्ते से बिहार जाने वाला था। गाड़ी में पीछे वाली सीट के नीचे तहखाना बना है। उसी में शराब की बोतलें रखी हैं। जिसके बाद पुलिस ने सीट के नीचे से अंग्रेजी शराब की STERLING RESERVE B7 नाम से हरियाणा निर्मित 51 बोतलें (750ml) और 63 बोतलें 375 ML की बरामद कीं।