Welcome to News Trigger Digital Media Portal गाजीपुर में ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर:नवरात्रि दशहरा में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए डायवर्जन स्किम लागू, जानें पूरी डिटेल

गाजीपुर में ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर:नवरात्रि दशहरा में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए डायवर्जन स्किम लागू, जानें पूरी डिटेल

 गाजीपुर में ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर:नवरात्रि दशहरा में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए डायवर्जन स्किम लागू, जानें पूरी डिटेल


गाजीपुर में नवरात्रि की अष्टमी, नवमी और दशहरा में उमड़ने वाली भीड़ से ट्रैफिक पर असर पड़ेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु 6 अक्टूबर की सुबह 08:00 बजे तक डायवर्जन स्कीम लागू की गई है।

गाजीपुर में ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर:नवरात्रि दशहरा में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए डायवर्जन स्किम लागू, जानें पूरी डिटेल


गाजीपुर43 मिनट पहले


गाजीपुर में नवरात्रि की अष्टमी, नवमी और दशहरा में उमड़ने वाली भीड़ से ट्रैफिक पर असर पड़ेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु 6 अक्टूबर की सुबह 08:00 बजे तक डायवर्जन स्कीम लागू की गई है।



ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 6 अक्टूबर की सुबह तक महराजगंज से शहर की ओर आने वाले भारी वाहन/हल्के वाहन को भुतहियाटॉड से मिरनपुर शक्का, बद्रीचन्द्रपोखरा व पुराना आरटीओ आफिस होते हुये बाहर की ओर चले जायेगे। जबकि रौजा तिराहे से भारी भार वाहन / मध्यम या किसी प्रकार के वाहन शहर में नहीं जा सकेगें। बैरियर लगाकर वाहन रोके जाने की व्यवस्था की गई है।


रूट डायवर्जन किया गया

मुहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले भारी भार वाहन को थाना नोनहरा अटवा मोड़ से कासिमाबाद की तरफ मोडा / रोका जायेगा। मुहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले हल्के वाहन आलमपट्टी चौराहा से मोहम्मदपुर की ओर मोड़ दिये जायेगे, जो जमानिया तिराहा होते हुये पुराने आरटीओ ऑफिस से बद्रीचन्द्र पोखरा व मिरनपुर शक्का होते हुये भुतहियाटॉड से शहर के बाहर की ओर चले जायेगे।


रोडवेज की गाड़िया डिपो से चलेगी

रोडवेज वाहन भुतहियाटॉड से मिरनपुर शक्का, बद्रीचन्द्र पोखरा, फुल्लनपुर रेलवे कासिंग होते हुये रेलवे स्टेशन से रोडवेज को जा सकेंगे। रोडवेज की गाड़िया जो गाजीपुर डिपो से चलेगी, वे स्टेशन मार्ग होते हुये फुल्लनपुर रेलवे कासिंग से बढ़ीचन्द्र पोखरा की ओर जा सकेगी। लंका प्राइवेट बस स्टैण्ड की सभी गाड़िया बडीबाग चुंगी (कांशीराम आवास ग्राउण्ड) से संचालित होगी व वापसी में वही रूकेगी।


इन रूट से जाने वाले ध्यान रखें

भुतहियाटॉड से आने वाली शहर क्षेत्र की हल्के वाहन बड़ी बाग चुंगी से सिचाई विभाग चौराहे की तरफ मोड दिये जायेंगे। विशेश्वरगंज की तरफ से आने वाले हल्के वाहन लंका तिराहे से सांसद तिराहा की तरफ मोड़ दिया जायेगा। चितनाथ की तरफ से आने वाले हल्के वाहन स्टीमर घाट से महुआबाग, अफीम फैक्ट्री, पीजी कालेज होते हुये शहर के बाहर चले जायेगे। मिश्र बाजार से चित्तनाथ की तरफ जाने वाले वाहनों को गोइजीमोड़ से एमएएचए कालेज की तरफ मोड़ दिया जायेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post