10:25:15 pm
Friday, March 14, 2025
Welcome to News Trigger Digital Media Portal बीएसएफ जवान की पत्नी के हत्याकांड का खुलासा, 2 गिरफ्तार:लाइसेंसी पिस्टल के चोरी का विरोध करने पर धारदार हथियार से की थी हत्या

बीएसएफ जवान की पत्नी के हत्याकांड का खुलासा, 2 गिरफ्तार:लाइसेंसी पिस्टल के चोरी का विरोध करने पर धारदार हथियार से की थी हत्या

 

बीएसएफ जवान की पत्नी के हत्याकांड का खुलासा, 2 गिरफ्तार:लाइसेंसी पिस्टल के चोरी का विरोध करने पर धारदार हथियार से की थी हत्या


गाजीपुर में बीएसएफ जवान की पत्नी के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने लाइसेंसी पिस्टल के चोरी का विरोध करने पर बीएसएफ जवान की पत्नी की 26 सितंबर को दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। पुलिस से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर डीवीआर लेकर फरार हो गये थे।

पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश मे आये वांछित अभियुक्त विपुल यादव और अनीस यादव को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। उनके पास से खून से सने हुए कपड़े और कत्ल में प्रयुक्त एक धारदार बांकी बरामद की गई।

हत्यारोपियों को भतीजे की तरह मानती थी मृतका
पूछताछ में अभियुक्त विपुल यादव ने बताया कि हम लोगों को मृतका जानती पहचानती थी। उसके पति पवन कुमार प्रजापति की उसके पिता सुभाष यादव के साथ गहरी दोस्ती थी। जिससे वह उस पर पूरा विश्वास करते थे और सगे भतीजे की तरह मानते थे। उनकी पत्नी किरन प्रजापति को सफेद रोग की बीमारी थी।

पहचान के चलते उनके घर पर आता-जाता था आरोपी
जिसके इलाज के लिये पवन प्रजापति उन्हें मऊ, बिहार और पंजाब जैसे दूर स्थानों पर इलाज के लिये भेजते थे। जिसके कारण पवन प्रजापति का विपुल यादव पर पूरा विश्वास था। जिससे पवन प्रजापति की अनुपस्थिति में विपुल यादव उनके घर आता जाता था।

घर में अकेली होने पर आए थे दोनों आरोपी
इसी विश्वास का फायदा उठाकर वारदात के दिन उनके दोनों लड़कों के स्कूल जाने पर विपुल यादव अपने मित्र अनीस यादव के साथ गया। उनके घर में घुस कर उनकी लाइसेंसी पिस्टल को निकालने लगा। किरन प्रजापति ने उसका विरोध किया और कहा कि ऐसा क्यों कर रहे हो। तुम्हारे चाचा से बता दूंगी। इसी बात पर विपुल यादव और उसके साथी अनीस यादव ने मिलकर किरन प्रजापति की बांकी से हत्या कर दी।

सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर साथ ले गए थे
पूछताछ में विपुल ने बताया कि हम लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर डीवीआर लेकर फरार हो गये। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार और घटना के समय पहने हुए कपड़े जो खून से सने हुए थे, उसको ले जाकर सुनसान स्थान पर छुपा दिये थे। लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल और डीवीआर होने के कारण हम लोगों ने अपने पकड़े जाने की डर से गंगा नदी में फेंक दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post