01:07:26 pm
Saturday, March 15, 2025
Welcome to News Trigger Digital Media Portal दिल्ली: आलम, बिलाल और फैजान ने सड़क पर चाकुओं से गोदकर मनीष को मार डाला, बोले-

दिल्ली: आलम, बिलाल और फैजान ने सड़क पर चाकुओं से गोदकर मनीष को मार डाला, बोले-

 दिल्ली: आलम, बिलाल और फैजान ने सड़क पर चाकुओं से गोदकर मनीष को मार डाला, बोले- लाश उठा लो मनीष पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे दरिंदे, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

दिल्ली के सुन्दर नगरी इलाके में आलम, बिलाल और फैजान ने युवक मनीष की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। उस पर तब तक चाकुओं से वार करते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हत्या के बाद वे बोले कि लाश उठा लो।  पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी सुंदर नगरी के ही रहने वाले हैं।

वारदात को लेकर पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7.40 बजे एक पीसीआर पर फोन आया कि 2-3 लड़कों ने एक युवक पर चाकुओं से कई वार किए हैं। जिसके बाद घायल लड़के को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे  मृत घोषित कर दिया था।

मृतक की पहचान मनीष पुत्र धर्मपाल निवासी सुंदर नगरी के रूप में हुई। आलम, बिलाल और फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है, कि हत्या करने वाले तीनों आरोपी लगातार मनीष पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। वहीं उसने केस वापस से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश करते हुए, उन्हें अपनी गिरफ्त में लिया और पूछताछ के बाद पूरी घटना से पर्दा उठाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post